Hariyali Teej 2022 Date: हरियाली तीज 2022 कब | हरियाली तीज 2022 मुहूर्त| *Religious

2022-07-29 2

Lord Shiva's favorite month Sawan is going on. Lord Shiva is worshiped in different ways on different days throughout this month. Along with the worship of Lord Shiva in the month of Sawan, the worship of his Ardhangini mother Parvati is also of great importance. It is believed that the married women who worship Mother Parvati with Shankar ji on the Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Sawan month i.e. Hariyali Teej with the law, there is never any shortage of anything in their life. This year the festival of Hariyali Teej of Sawan month will be celebrated on 31st July. The most important thing about Teej this time is that Ravi Yoga is being formed on this day. It is believed that worshiping Goddess Parvati and Shiva in this auspicious yoga is especially fruitful. Let us know about the auspicious time and method of worship of Hariyali Teej.

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. इस पूरे महीने अलग-अलग दिन अलग-अलग तरीके से भगवान शिव की पूजा की जाती है. सावन महीने में भगवान शिव की पूजा के साथ उनकी अर्धांग्निनी मां पार्वती की पूजा का भी बहुत महत्व है. मान्यता है कि जो सुहागिन स्त्रियां सावन माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि यानी हरियाली तीज का व्रत रख कर शंकर जी के साथ मां पार्वती की पूजा विधि विधान से करती हैं, उनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. इस साल सावन माह के हरियाली तीज का त्यौहार 31 जुलाई को मनाया जाएगा. इस बार की तीज की सबसे खास बात यह है कि इस दिन रवि योग का निर्माण हो रहा है. मान्यता है कि इस शुभ योग में मां पार्वती और शिव जी की पूजा करना विशेष फलदायी होता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.

#HariyaliTeej2022

Free Traffic Exchange

Videos similaires